नामांकन वृद्धि एवं ठहराव सुनिश्चित कराने तथा लर्निंग लेवल सुधार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
धौलपुर। तकनीकी साझेदारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में एससबीईओ सविता सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सरकार के साथ मिलकर एडुकेट गर्ल्स संस्था बेमिशाल 15 साल नामांकन वृद्धि,ठहराव सुनिश्चित कराने,लर्निंग लेवल सुधार के लिए महत्त्वपूर्ण कार्य कर रही है । प्रेरणा गीत गाकर कार्यक्रम का आगाज हुआ। हम शिक्षक है हम शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे सामूहिक गान गाकर विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एजुकेट गर्ल्स राजस्थान में काम करते हुए संस्था को सरकार और समुदाय का भरपूर समर्थन मिला है। संस्था ने 2007 में राजस्थान के पाली जिले से अपने काम की शुरुआत की थी। वर्तमान में संस्था राजस्थान के उदयपुर, पाली,सिरोही, जालोर, बांसवाड़ा, अजमेर,भीलवाड़ा, झालावाड़ और राजसमंद जिले में कार्यरत है। संस्था स्थानीय सरकार और समुदाय के समर्थन के साथ साझेदारी के माध्यम से यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करती है कि सभी लड़कियां स्कूल में जाएं और अच्छी तरह से सीखें। पिछले 15 वर्षों में, एजुकेट गर्ल्स ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 20,000 गांव में नामांकन के लिए 12 लाख से अधिक स्कूल न जाने वाली लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है। एप्प डाउनलोड कर डेमो दिया ताकि अनामांकित एवं ड्रॉपआउट व नामांकित बच्चों का विवरण फीड किया जा सके। इस अवसर पर प्राचार्य वेदप्रकाश कर्दम,महेंद्र कुमार श्रीवास्तव,रनवीर रावत, भगवान सिंह मीना, धनेश बाबू कुशवाह, रतन सिंह लोधा,आरपी लोकेंद्र सिंह सहित ब्लॉक धौलपुर के विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply