सैक्टर ऑफ़िसर्स, फ्लाइंग स्क्वाड, स्थैतिक निगरानी दल तथा सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
धौलपुर। विधानसभा चुनाव में तैनात होने वाले सैक्टर ऑफ़िसर्स, फ्लाइंग स्क्वाड, स्थैतिक निगरानी दल तथा सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। आप सबको सौंपे गए कार्य के अनुसार विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करके उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। सेक्टर अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए अति संवेदनशीलता मैपिंग, वोटिंग, मॉक पोल, और ईवीएम मशीन के संचालन आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चुनावों की घोषणा के साथ ही सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता, सेक्टर अधिकारी के कर्तव्य और दायित्व, वैब कास्टिंग, वीडियोग्राफी के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अति संवेदनशीलता मैपिंग एवं क्रिटिकल बूथ के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।
फ्लाइंग स्क्वाड टीम को किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही करनी होती है। सी विजिल एप से शिकायत दर्ज होने पर मोबाइल पर इसकी सूचना आ जाएगी। फ्लाइंग स्क्वाड को निर्धारित स्थल पर पहुंचकर जाँच करके प्रतिवेदन दर्ज करना होता है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा बिना किसी भय के अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। फ्लाइंग स्क्वाड पूरे चुनाव में चुनाव आयोग के आँख और कान की तरह कार्य करेगा।मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि एफएसटी, एसएसटी तथा सैक्टर ऑफिसर जिला कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहकर समस्त कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करेंगे। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, अवैध रूप से धनराशि व्यय करने, मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए अनुचित साधनों के उपयोग आदि से जुड़ी शिकायतें मिलने पर समुचित सूचना देंगे। इनमें कार्यवाही करने के लिए विभिन्न अधिनियमों के तहत प्रावधान किया गया है। उसके अनुरूप कार्यवाही करें। सी विजिल एप से प्राप्त शिकायतों पर सौ मिनट की समय सीमा में कार्यवाही करना आवश्यक होगा। एफएसटी, एसएसटी सदस्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का प्रतिदिन अवलोकन करके नवीनतम निर्देश अवश्य प्राप्त करें।प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के विभिन्न निर्देशों, व्यय लेखा संधारण, शिकायतों के निराकरण तथा तथा ऑॅफ़िसर्स की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी, मास्टर ट्रेनर, सैक्टर ऑफीसर, स्थिर निगरानी दल, फ़्लाइंग स्क्वॉड के सदस्य उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply