DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिले के स्मार्ट क्लास प्रभारियों का प्रशिक्षण संपन्न

जिले के स्मार्ट क्लास प्रभारियों का प्रशिक्षण संपन्न

जिले के स्मार्ट क्लास प्रभारियों का प्रशिक्षण संपन्न

धौलपुर। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रावतभाटा राजस्थान साइट द्वारा डीईओ माध्यमिक अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं वैज्ञानिक अधिकारी व प्रोजेक्ट प्रभारी रावतभाटा सुनीश सक्सेना,सदस्य सीएसआर सेल प्रहलाद कुमावत के विशिष्ट आतिथ्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर के स्मार्ट क्लास का उद्घाटन एवं प्रशिक्षण आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने जिले के शिक्षा विभाग के नवाचारों एवं प्रगतियों के बारे में जानकारी देकर सुशिक्षित बचपन नवाचार की संकल्पना को साझा किया और बच्चों में सुसंस्कारित किये जाने की शिक्षकों से अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में 25 स्मार्ट लैब की स्थापना रावतभाटा पावर कॉर्पोरेशन के सहयोग से एवं 25 अन्य स्कूलों में स्मार्ट लैब सहित जिले के कुल 50 सकूलों में लैब स्थापित की जा चुकी है। 200 स्कूलों में भी स्मार्ट लैब जल्द स्थापित होंगी। डीईओ माध्यमिक अरविंद कुमार शर्मा ने प्राचीन शिक्षा पद्धति से लेकर आज की डिजिटल शिक्षा एवं स्मार्ट क्लास की उपयोगिता को समझाया और स्मार्ट क्लास को सीखकर बच्चों को स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की बात कही। वैज्ञानिक अधिकारी एवं प्रोजेक्ट प्रभारी सुनीश सक्सेना ने बताया कि न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रावतभाटा कोटा के सहयोग से धौलपुर जिले के 25 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा चुकी है जिसका शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाया जा सके। जिले में कुल लागत 80 लाख 50 हजार रुपये आई है। सेवानिवृत्त एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग एवं प्रोजेक्ट प्रभारी सुनीश सक्सेना,प्रहलाद कुमावत सदस्य सीएसआर सेल,मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह शेखावत का सम्मान किया गया। एपीसी बबिता पराशर,कार्यक्रम अधिकारी एवं सीएसआर प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर एडीईओ पप्पू सिंह सिकरवार, एकाउंट साखा के धर्मेंद्र सिंह पैलावत,प्रशिक्षक पुष्पेंद्र सिंह शेखावत चॉइस टेक सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड़ जयपुर,प्रभारी लैब बालिका विद्यालय धौलपुर भगवान सिंह मीना, प्रवीन फौजदार,कार्यक्रम अधिकारी शिवराम सेन,मनोज त्रिपाठी,
अजय मुदगल सहित जिले के 25 स्कूलों के स्मार्ट लैब का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लैब प्रभारी व सहायक प्रभारी उपस्थित रहे। मंच संचालन नवनीत त्रिपाठी ने किया

Best Chemistry Classes in Dholpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *