धौलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी: 3 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर घायल, परिवारों पर टूटा संकट
धौलपुर के करौली रोड स्थित लाइन का पुरा गांव के पास शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी मशक्कत की।
मौतें और घायल
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि हादसे में अर्जुन (32), भूरी सिंह (50), और मनोज (40) की जान चली गई। अर्जुन की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। मनोज के चार बच्चे, जबकि भूरी सिंह के परिवार में दो बेटे हैं। हादसे ने इन परिवारों पर आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है।
घायलों का इलाज जारी
घायलों में बिरखा (42) और कल्ला (32) शामिल हैं। गंभीर स्थिति में कल्ला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मजदूरी से लौटते समय हादसा
पीड़ित लकड़ी काटने का काम करते थे और रोजाना की तरह ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मनियां लौट रहे थे। परिवारों ने बताया कि यह हादसा उनके जीवन में बड़ा संकट लेकर आया है।
DLP NewsTV के साथ जुड़ें:
धौलपुर से जुड़े ऐसे ही अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें।
हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ें:
Leave a Reply