टाइगर मार्शल आर्ट का विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
धौलपुर । टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान धौलपुर द्वारा स्वर्गीय माता प्रसाद शर्मा टाइगर की स्मृति में विशेष बालिका निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अंजली सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अंजली सिंह ने कहा कि पढ़ाई हो या मार्शल आर्ट सभी में एकाग्रता की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय माता प्रसाद शर्मा टाइगर ने जो सपना धौलपुर की बेटियों के लिए देखा था,उसे पूरा करना अब क्लब के सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है। धौलपुर की प्रत्येक बेटी को आत्मरक्षा के क्षेत्र में निपुण करना टाइगर सर का सपना था। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरे मनोयोग के साथ ध्यान दें। इस अवसर पर मरैना विद्यालय प्रधानाचार्य रश्मि कौशल ने कहा कि बालिका मार्शल आर्ट के क्षेत्र में धौलपुर प्रदेश में अपनी विशेष पहचान स्थापित किए हुए हैं और निश्चित रूप से इसके लिए स्वर्गीय माता प्रसाद शर्मा टाइगर का इस क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है।इस अवसर पर समाजसेवी अजय अग्रवाल ने कहा कि टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान जिले की पहली ऐसी संस्था है जो कि राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पूर्ण तरह से सार्थक कर रही है और क्लब बेटियों में आत्मविश्वास के बढ़ोतरी में लगा हुआ है। इस अवसर पर इन्फेंट विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि विगत कई वर्षों से टाइगर मार्शल आर्ट संस्था के खिलाड़ी विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय माता प्रसाद शर्मा टाइगर ने धौलपुर में जो मार्शल आर्ट की नींव रखी है वह अब वट वृक्ष का रूप ले चुकी है ।विद्यालय सदैव क्लब के साथ है ।
उन्होंने कहा कि विद्यालय ने इस वर्ष विगत वर्षो की अपेक्षा श्रेष्ठ परिणाम देकर अपनी पहचान स्थापित की है। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अलवर में मेडल प्राप्त करने पर मनोज शर्मा, अयान बैग, हिमांशु, रितेश शर्मा, विजय गुर्जर व रोहान का माला पहना कर व मेडल देकर सम्मान किया।
शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का क्लब के अध्यक्ष शिव शंकर गर्ग द्वारा स्वागत करते हुए कहा गया कि वह क्लब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे और क्लब ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में धौलपुर जिले का नाम गौरवान्वित करेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरिमोहन शर्मा ,रघुवर दयाल शर्मा, देवेंद्र कुशवाहा, कोषाध्यक्ष देवी लोधा, नेमीचंद लोधा, अखिलेश पाराशर, हरीश गोयल, सीनियर खिलाड़ी रश्मि राव, देवदत्त ,संजीव झा, विशाल गोगना, रणवीर सिंह, राजेंद्र गोयल, विकास बघेला, विनित शर्मा, मनोज शर्मा, जगमोहन बघेला, अयन बेग, भावना कश्यप, नेहा, नीलम, मोहिनी, अंसु व श्रदा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया ।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply