धौलपुर ।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ध्रुव लोक कल्याण स्वास्थ्य समिति द्वारा शहर के लक्ष्मी शिक्षा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में तीन दिवसीय शानदार विज्ञान जागरूकता मेले का समापन समारोह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आर पी सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष जगदीश जगरिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद संगीत शर्मा ,समाजसेवी डा. रामगोपाल शर्मा उपस्थित रहे । प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया तथा प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण शर्मा, उप प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं धर्म लोक कल्याण स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं शील्ड देकर के सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं व्यवस्थापक लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ध्रुव लोक कल्याण स्वास्थ्य समिति द्वारा तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला 17 मार्च से 19 मार्च तक हमारे विद्यालय में आयोजित किया। इस मेले के दौरान ध्रुव लोक कल्याण स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधियों की देखरेख में विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान मेले में बढ़-चढ़कर के भाग लिया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल्स बनाए गए तथा उनका प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा ड्राइंग क़मटीशन तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता बच्चों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक देकर के सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ध्रुव लोक कल्याण समिति द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न प्रदेशों में विज्ञान मेले का आयोजन किया जाता है।धौलपुर जिले में समिति द्वारा हमारे विद्यालय का चयन किया गया, इसके लिए मैं समिति का आभार व्यक्त करता हूं। विज्ञान मेले को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का है इसलिए इस तरह के मेले बच्चों के लिए बहुत ही लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से बच्चों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति सीखने की जागरूकता पैदा होती है ।उन्होंने कहा कि आगे चलकर के यही बच्चे देश के लिए अच्छे वैज्ञानिक एवं इंजीनियर बनेंगे, जो देश के विकास में महती भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद जगरिया ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा का बहुत प्रसार हो रहा है। बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिल रही है ।इसलिए बच्चों को इन सुविधाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ना चाहिए ।पार्षद संगीत शर्मा एवं समाजसेवी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने बच्चों से अच्छी तरह पढ़ाई करने को कहा। कार्यक्रम में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य ज्योति शर्मा , लहोरेराम शर्मा ,संजय कुमार शर्मा सहित धर्म लोक कल्याण समिति के प्रतिनिधि, बच्चों के अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित थे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply