तृतीय श्रेणी अध्यापकों का आमरण अनशन पांचवे दिन समाप्त
धौलपुर। तृतीय श्रेणी अध्यापकों का चले आ रहे आमरण अनशन के पांचवे दिन समाप्त हो गया। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा ने बताया कि राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ अध्यक्ष हरपाल दादरवाल चार दिन से आमरण अनशन पर थे। हरपाल दादरवाल को राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत उदयपुर संभाग की टीम राव गोपाल सिंह आसोलिया के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला से राजसमंद में मिली। उनके द्वारा शिक्षा मंत्री को तृतीय श्रेणी अध्यापक ट्रांसफर के लिए 9 दिन से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा संकुल पर जारी क्रमिक धरना और पांच दिन से जारी आमरण अनशन की जानकारी दी गयी। शिक्षा मंत्री ने जयपुरिया अस्पताल में हरपाल दादरवाल के आमरण अनशन को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा से बात की जिसमें उन्होंने 15 दिन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर खुलने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि में आपकी पीड़ा को समझता हूँ। अब आपको आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शिक्षा मंत्री ने वीडियो जारी कर आंदोलन खत्म करने की अपील की। गिरिराज शर्मा ने धरना स्थल पहुंचकर कहा कि ये आंदोलन ऐतिहासिक है शिक्षा मंत्री जी ने ट्रांसफर के लिए इतना स्पष्ट कभी नहीं बोला जितना आज कहा है इसलिए हम भरोसा कर रहे हैं। दादरवाल ने कहा कि सरकार या तो अपने कहे अनुसार ट्रांसफर कर देगी नहीं तो 20 दिन बाद शिक्षा संकुल पर फिर जुटेंगे । संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा पर सभी को धन्यवाद दिया। आंदोलन स्थल पर मनोज शर्मा, नरेश चौधरी, गोपिराम गेदर, त्रिलोक चन्द, मीनाक्षी मीना, मधु यादव, राजन मीना, निखिल, अंजू वाला, मनीष सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply