मुख्यमंत्री से मिलने के बावजूद भी खाली हाथ लौटे तृतीय श्रेणी शिक्षक
धौलपुर।तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रभान चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेशभर से आए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की जहां मुख्यमंत्री द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण को लेकर कुछ भी सकारात्मक नहीं कहा बल्कि वही पुरानी पॉलिसी बनाने का बहाना बनाया जिसको लेकर राजस्थान के कोने-कोने से आए तृतीय श्रेणी अध्यापकों में स्थानांतरण को लेकर निराशा हाथ लगी। मुख्यमंत्री से मिलने जाते समय जो ऊर्जा अध्यापकों में थी वह ऊर्जा मिलने के बाद खत्म हो गई।
अब नए सिरे से राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण को लेकर नई रणनीति बनाएगा और जयपुर में मई के अंतिम सप्ताह में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। ऐसे संगठन जो तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण को लेकर हमारे आंदोलन को सहयोग देंगे उनको साथ लिया जाएगा और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। तृतीय श्रेणी अध्यापकों में विभाग द्वारा की जा रही 6 D को लेकर भी चिंता है कि कहीं 6 D पहले कर दी गई तो रिक्त सीटें इनके द्वारा भर दी जाएगी और तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण का सपना अधूरा आ जाएगा। स्थानांतरण की आस लिए प्रदेश से आए शिक्षकों से पुरानी पेंशन स्कीम और आरजीएचएस जैसी योजना के समर्थन में मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगवाए गए वही तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण की बात सुनकर मुख्यमंत्री हैरत में पड़ गए । संगठन महामंत्री चन्द्रभान चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा ने कहा इस तरह शिक्षकों को धोखे से बुलाकर उनको निराशा देना गलत है संगठन इसकी निंदा करता है। पूरे दिन भर शिक्षकों को सड़कों पर इंतजार करवाया और फिर भी कुछ मिला नहीं इसका संगठन को दुख है।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply