बाड़ी में पान और किराना स्टोर पर चोरी: शटर तोड़कर चोरों ने नकदी और सामान पर किया हाथ साफ
बाड़ी शहर के मलक पाड़ा रोड पर एक पान और किराने की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार रात 12 से 4 बजे के बीच हुई इस घटना में चोर नकदी के साथ-साथ सिगरेट, गुटखा और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह पीड़ित व्यापारी को हुई, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचित किया।
चोरों ने कैसे दिया घटना को अंजाम
मलक पाड़ा निवासी अनुराग तमोली की दुकान, जो मलक पाड़ा रोड पर सत्यनारायण धर्मशाला के सामने स्थित है, में यह चोरी हुई। चोरों ने दुकान का एक शटर साइड से उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया। दुकान से 25-30 हजार रुपये की नकदी के साथ 15 से अधिक सिगरेट के डंडे, गुटखे के कई पैकेट और अन्य कीमती सामान चोरी किया गया।
पीड़ित व्यापारी अनुराग ने बताया कि वे थोक व्यापार करते हैं, जहां से अन्य दुकानदार सामान खरीदते हैं। गुरुवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके वह घर चले गए थे। सुबह करीब 5 बजे एक परिचित ने फोन पर सूचना दी कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।
दुकान से चोरी हुए सामान की सूची
अनुराग तमोली ने बताया कि चोरी में जो सामान गायब हुआ है, उसमें शामिल है:
- 25-30 हजार रुपये की नगदी
- 6 डंडे टोटल सिगरेट
- 7 डंडे एडवांस सिगरेट
- 1 डंडा सुपर स्टार सिगरेट
- 12 डंडे फोर स्क्वायर सिगरेट
- 25-30 पैकेट तानसेन गुटखा
- अन्य ब्रांड के गुटखा और अन्य सामान
सीसीटीवी की कमी से जांच में दिक्कत
दुकान के ठीक सामने एक बड़ी धर्मशाला है, लेकिन धर्मशाला या आसपास की दुकानों में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। इसके चलते यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि चोर कितने लोग थे और उन्होंने किस तरह चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही है और पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
व्यापारियों में बढ़ा रोष
इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भय और रोष है। व्यापारियों ने पुलिस से रात की गश्त बढ़ाने और बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
धौलपुर की हर खबर से जुड़े रहें DLP NewsTV के साथ। हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और WhatsApp ग्रुप के जरिए पाएं हर अपडेट:
- Facebook: facebook.com/dlpnewstv
- Instagram: instagram.com/dlpnewstv
- YouTube: youtube.com/@dlpnewstv
- WhatsApp पर जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
धौलपुर और आसपास की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए DLP NewsTV को फॉलो करें!
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
Leave a Reply