रैली निकाल कर दिया धौलपुर को तंबाकू मुक्त बनाने का संदेश
धौलपुर।राज्य सरकार के 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत जिले भर में आमजन को तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने के लिए जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को धौलपुर शहर में महिला आरोग्य समितियों की सदस्य महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान शहर भर में महिलाओ ने तंबाकू निषेध नारे लगाकर आमजन को तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट छोड़ने के लिए जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए कार्यशाला, रैली निकाल कर जागरूक किया जा रहा है। आमजन को तंबाकू निषेध शपथ दिलाई जा रही है। तंबाकू उपभोगियों की पहचान कर परामर्श व उपचार, डोर टू डोर सर्वे, तंबाकू मुक्ति व उपचार केंद्र की सेवाओं का सुदृढिकरण, चालान कार्यवाही, तंबाकू मुक्त ग्राम, बीड़ी श्रमिकों का सेंसिटाइजेशन, वाद विवाद प्रतियोगिता, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति, मास के माध्यम से जन जागरूकता कम्युनिटी मोबलाइजेशन,मीडिया सेंसेटाइजेशन आदि गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply