प्रशासनिक सूझ-बूझ और आपसी सहमति से 80 वर्ष पुराने भूमि बंटवारे का अंत
धौलपुर।राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैंप आमजन के लिए कई प्रकार से राहतकारी साबित हो रहे हैं। इसका एक उदाहरण पुनः सामने आया जब विश्नौदा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासनिक गांवों के संग अभियान में 80 बर्ष पुराने भूमि बंटवारे का दावेदारो की आपसी सहमति से समाधान कराया गया। विद्याराम, राधेश्याम, मुंशी, रामनाथ, दुर्गा की 6 बीघा 13 विस्वा जमीन पर उनके वारिसो में आपसी विवाद था। जिसके बंटवारे हेतु उन्होंने आवेदन किया था। प्रशासन नें आपसी समझाइश करा उनकी सहमति से बंटवारा कराया। पीढ़ियों से चली आ रही समस्या का कैंम में ही निस्तारण कराया गया। लाभार्थियों ने कहा कि बंटवारा न होने के कारण उनमें आपसी विवाद होते रहते थे और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। उनके विवाद समाधान हेतु उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply