अनाथ बच्चों का सहारा बना शिविर,संरक्षक दादी मां को मिली वर्षों से अटकी पालनहार की राशि
धौलपुर।राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे मंहगांई राहत कैम्प एवं प्रषासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ग्राम पंचायत फरासपुरा तह. राजाखेड़ा में षिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्ध माता जमुना निवासी हरिकन्द का पुरा पहुंची। इन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में इनके पुत्र सुनील की मृत्यु हो गई थी। सुनील की मृत्यु के 1 वर्ष बाद ही इनकी पुत्रवधू रजनी की भी मृत्यु हो गई। बेटे-बहू की मृत्यु के बाद उनके तीन मासूम बच्चों के भरण-पोषण की सभी जिम्मेदारी अब दादी मां को ही संभालती थी। कृष्णा, रोषनी एवं वंदना इन तीनों बच्चों की पालनहार की राशि बिगत तीन सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 से दस्तावेजों के सत्यापन के अभाव में अटकी हुई थी। जब वृद्ध माता ने अपनी आपबीती उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा देवीसिंह को सुनाई और अपनी समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आज ही कार्यवाही करने के निर्देष दिये। संबंधित विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बहुत ही कम समय में आवष्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर वृद्ध माता को विगत तीन सत्रों की पालनहार योजना की तीनों बच्चों की 1लाख 19 हजार 500 की सेंक्षन षिविर में ही स्वीकृत कर दी।
शिविर में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के हाथों जब वृद्धा को स्वीकृति प्राप्त हुई तो उसकी आंखों में खुषी के आंसू थे। लाभार्थी नें मुख्यमंत्री महोदय, विधायक राजाखेड़ा, उपखण्डाधिकारी राजाखेड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का आभार व्यक्त किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply