DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

तीन महीने से गायब युवक इंदौर में मजदूरी करते मिला: साइबर सेल की कोशिशों से घर लौटा

तीन महीने से गायब युवक इंदौर में मजदूरी करते मिला: साइबर सेल की कोशिशों से घर लौटा

तीन महीने से गायब युवक इंदौर में मजदूरी करते मिला: साइबर सेल की कोशिशों से घर लौटा

धौलपुर जिले के मदीना कॉलोनी निवासी अंसार खान (32), जो तीन महीने पहले अपने घर से नाराज होकर लापता हो गया था, इंदौर में मजदूरी करते हुए मिला। धौलपुर साइबर सेल की टीम ने अथक प्रयासों के बाद युवक को इंदौर से डिटेन कर घर वापस लाने में सफलता पाई।

तीन महीने पहले घर छोड़कर निकला था

साइबर सेल के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि अंसार खान अपने घर वालों से नाराज होकर घर छोड़ गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने उसकी तलाश शुरू की।

इंदौर में मिला सुराग

लगातार तीन महीने तक प्रयास करने के बाद साइबर सेल को पता चला कि अंसार खान इंदौर में मजदूरी कर रहा है। सूचना के आधार पर हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल रामू ने इंदौर जाकर युवक को खोज निकाला और उसे डिटेन कर धौलपुर वापस लाए।

परिजनों को सौंपा गया युवक

धौलपुर पहुंचने पर साइबर सेल ने अंसार से पूछताछ की। पूछताछ के बाद युवक को उसकी मां और चाचा को सौंप दिया गया। युवक के मिलने से परिजन राहत महसूस कर रहे हैं और साइबर सेल की सराहना कर रहे हैं।

साइबर सेल की मुस्तैदी

यह मामला साइबर सेल की कुशलता और समर्पण को दर्शाता है। टीम ने लगातार मेहनत कर तीन महीने बाद युवक को सुरक्षित वापस लाने में सफलता हासिल की।


DLP NewsTV के साथ जुड़ें और जानें हर जरूरी खबर पहले। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें:

व्हाट्सऐप पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr

तीन महीने से गायब युवक इंदौर में मजदूरी करते मिला: साइबर सेल की कोशिशों से घर लौटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *