जिले के राजकीय विद्यालयों के शिक्षक गुड टच बैड टच में हुए प्रशिक्षित ,विद्यार्थियों को करेंगे जागरूक
धौलपुर। शासन सचिव स्कूल शिक्षा राजस्थान सरकार एवं राज्य परियोजना निदेशक जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में गुड टच बैड टच के बारे में समझ विकसित करने के लिए प्रत्येक विद्यालय से एक-एक अध्यापिका,अध्यापक को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।उक्त प्रशिक्षण में जिले के 1118 विद्यालयों के 1250 से अधिक शिक्षकों का प्रशिक्षण 21 अगस्त को हिना रिसोर्ट सैपऊ रोड धौलपुर में तीन चरण में आयोजित किया गया है।
अरविन्द शर्मा एडीपीसी समग्र शिक्षा धौलपुर ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अच्छा वातावरण बनाने के लिए शिक्षकों को शासन सचिव नवीन जैन की पहल पर पूरे राजस्थान में प्रषिक्षण दिया जा रहा है ताकि प्रषिक्षण लेने वाले शिक्षक प्रभारी कक्षा 1 से 8 तक के बालक – बालिकाओं को अपने विद्यालय में जाकर इस विषय की जानकारी दे सके जिससे शिक्षक विद्यार्थियों के मध्य विश्वास पैदा हो सके।
बविता पाराशर एपीसी समग्र शिक्षा धौलपुर ने बताया कि प्रत्येक बच्चे में समझ विकसित कर सुशिक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक विद्यालय में दिनांक 26.08.23 को नो बेग डे के तहत इस कार्याक्रम का आयोजन किया जावेगा।
महेश कुमार गोयल कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी समग्र शिक्षा धौलपुर ने बताया कि सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान के तहत गुड टच एवं बेड टच से संबंधित प्रशिक्षण जिला स्तर पर तीन चरणों में आयोजित किया गया प्रथम चरण में धौलपुर व बसेडी ब्लॉक के शिक्षक द्वितीय चरण में राजाखेडा एवं सरमथुरा के शिक्षक तथा तृतीय चरण में सैपऊ एवं बाडी के शिक्षकों ने भाग लिया उक्त प्रशिक्षण में सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श क्या होता है के बारे में पीपीटी एवं फ्लेक्स बैनर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई तथा समस्त अघ्यापकों को निर्देषित किया गया की वे अपने विद्यालय में जाकर के 26 अगस्त को इस सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक करेंगे तथा पूरी रिर्पोटिंग गूगल फॉर्म को भरकर करेंगे जिला एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक विद्यालय का सघन निरीक्षण किया जावेगा इस हेतु राज्य स्तर से प्रभारी अधिकारी लगा दिये गये है समस्त संभागियों को जिले से सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply