एनएसएस शिविर में कॉलेज स्टूडेंट्स को पढ़ाया संस्कारों का पाठ
धौलपुर। एस.एन.कॉलेज ऑफ़ साइंस धौलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिवस का प्रारम्भ प्रातः सूर्य नमस्कार से करते हुए गायत्री परिवार से पधारे अतिथियों ने जीवन में संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश चंद तोमर, विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर शर्मा , प्रतिभा गुप्ता गायत्री परिवार धौलपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव डॉ संजय शर्मा ने की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गायत्री परिवार के संदेश को सविस्तार समझाया एवं युवाओं में संस्कारो की भूमिका पर प्रकाश डाला गायत्री मंत्र हेतु सभी छात्राओं को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्याम शर्मा ने छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहने हेतु प्रेरित किया। प्रतिभा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को गायत्री मंत्र का अभ्यास कराया एवं गायत्री मंत्र का दैनिक जीवन में महत्व समझाया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ संजय शर्मा ने अतिथि स्वागत उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में नैतिक मूल्यों का विशेष ध्यान रखना चाहिए एवं उन्हें अपना जीवन उद्देश्य पूर्ण बनकर जीना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों के विषयों का छात्र छात्राओं के जीवन में व्यावहारिक महत्व हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रत्येक विषय विशेषज्ञों ने अनुभव साझा किए ।इस अवसर पर बृजेश कुमार त्यागी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें बदलते परिवेश में रहकर हमें जीवन मूल्य के सिद्धांतों को भी बदलना चाहिए और समय के हिसाब से हमें परिवर्तन करने चाहिए।कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी प्रमोद कुमार झा ने किया।इस अवसर पर सूरज शर्मा, सूरज सिंह तोमर, विवेक वशिष्ठ, गौरव शर्मा, भरत दीक्षित, शुभम राना, रिचा शर्मा, खुशबू गोयल, अभिषेक बंसल ,सुनहरी लाल शर्मा, हुकम सिंह त्यागी ,मधुबन सिंह जादौन, निकिता दुबे, नेहा सिंगल,रहीमीन, गजाधर सिंह, आमिर खान , अनूप शर्मा, चित्रा श्रीवास्तव,चेतन शर्मा आदि उपस्थित थे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply