लक्ष्य बनाकर परिणाम उन्मुखी तरीकों से स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन करें- जिला कलक्टर
धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने विजन 2030 डॉक्यूमेन्ट के विमोचन कार्यक्रम के बारे में सभी विभागों को उनके संबंधित हितधारकों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान मिशन 2030 में निबंध, भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सूचना एवं प्राद्योगिकी विभाग को कार्यक्रम के ग्राम पंचायत स्तर तक प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने को कहा।
जिला कलक्टर ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मतदान केन्द्रों पर बुनियादी आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से साइनेज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप में सभी विभाग अपनी आवश्यक सहभागिता निभाऐं। जिला कलक्टर ने कहा कि लक्ष्य बनाकर परिणाम उन्मुखी तरीकों से स्वीप गतिविधियां कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु प्रयास करें। जिन मतदाताओं ने पिछले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है, उनके कारणों का पता लगाकर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जाये एवं उनसे मतदान हेतु संकल्प पत्रा भरवाये जायंे। उन्होंने सभी विभागों से स्वीप गतिविधियां निर्धारित समय के अनुरूप क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग स्वीप गतिविधियों हेतु अधिक से अधिक नवाचार करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर साइनेज लगवाते हुए उस पर मतदाता हेल्पलाइन नं. 1950 तथा मतदाताओं की सुविधा के लिये चुनाव आयोग द्वारा बनाये गये एप की जानकारी लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक मुख्य कार्यकारी आधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply