धौलपुर ।बाड़ी उपखंड के गांव चौकपुरा निवासी तपेश बिधूडी पुत्र प्रेमसिंह बिधूड़ी कार्यरत नगर पालिका बाड़ी को एकता जनसेवा फाउंडेशन पश्चिमी बंगाल के द्वारा जनसेवा एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तपेश बिधूडी को राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023 से नवाजा गया और तपेश बिधूडी को एकता जनसेवा फाउंडेशन का धौलपुर जिला अध्यक्ष भी बनाया गया है तपेश बिधूडी ने बताया कि मैं अपने लिए नहीं अपनों के लिए सेवा करने में आनंद महसूस होता है तपेश बिधूडी को सम्मानित होने पर उन्हें बधाई देने वालों का फोन काॅल मीडिया सोशल मीडिया पर तांता लगा हुआ है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply