अभिभाषक संघ धौलपुर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
धौलपुर। धौलपुर अभिभाषक संघ धौलपुर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला जज द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराते हुये कहा कि धौलपुर बार-ब्रैच के मधुर संबध जो स्थापित है नवीन कार्यकारिणी उन्हे आगे बढाये और नये आयाम स्थापित करे। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जण्डैल सिंह गुर्जर ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सभी ने निर्वाचन प्रकिया में सहयोग प्रदान किया और शांतिपूर्ण मतदान के लिये मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इस अवसर पर जिला जज द्वारा नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को पद गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी। इस अवसर पर शपथ ग्रहण करते हुये नवीन अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा धौलपुर बार ने मुझ में जो विश्वास दिखाया में उसको बरकरार रखूंगा तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं के आर्शीवाद से साथी अधिवक्ताओं को साथ लेकर कंधे से कंधा मिलाकर धौलपुर बार के हित के लिये कार्य करूंगा। अधिवक्ताओं की समस्या को दूर करने के लिये पुर जोर रूप से कार्य करूंगा। इस अवसर पर नवीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर, उपाध्यक्ष राजाबाबू शर्मा महासचिव सतीश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश त्यागी, संयुक्त सचिव हर्षवर्धन शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष मौ.आसिफ, ऑडीटर कुमारी नीरज को शपथ ग्रहण करायी गयी। समारोह में पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा द्वारा नवीन अध्यक्ष नीरज शर्मा को पदभार सौपा गया। मंच का संचालन अधिवक्ता अतुल कुमार भार्गव ने किया। इस अवसर पर एडीजे सवित्री आनन्द निर्भिक, पोक्सो न्यायाधीश जमीर हुसैन, एससीएसटी न्यायाधीश नरेन्द्र मीणा, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष देव करण गुर्जर, न्यायिक अधिकारी भीम सिंह मोना, डॉ. नीलू सोनी, राघवी गोविल, श्वेता भारद्वाज अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी हरीओम शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी जय सिंह परमार, चंदसेन परिहार, महेन्द्र सिंह गुर्जर, सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply