DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

कायस्थ समाज की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

कायस्थ समाज की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

कायस्थ समाज की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

धौलपुर। श्री चित्रगुप्त समिति कायस्थ समाज की नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को चित्रगुप्त मंदिर भामतीपुरा में आयोजित किया गया।शपथ ग्रहण समारोह वरिष्ठ समाजसेवी बाबू लाल कुलश्रेष्ठ,शिक्षाविद गोविंद सक्सेना,रोशन लाल श्रीवास्तव, मजदूर नेता कांति कुमार श्रीवास्तव, बी एन श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद श्रीवास्तव,कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव के आतिथ्य में आयोजित किया गया।समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी बाबू लाल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि कायस्थ समुदाय की राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका रही है हम संगठित होकर समाज एवम् राष्ट्र को मजबूती प्रदान करें।उन्होंने जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने की बात कही।कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समुदाय स्वामी विवेकानन्द, बाबू राजेंद्र प्रसाद,लाल बहादुर शास्त्री,जय प्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों के आदर्शो पर चलते हुए राष्ट्र को एक दिशा और दशा देने का कार्य करता रहा है।शिक्षाविद गोविंद सक्सेना ने कहा कि समाज के व्यक्तियों की किसी भी तरह की परेशानी को दूर करने के लिए कायस्थ हेल्प लाइन मील का पत्थर साबित होगा।समारोह में मजदूर नेता कांति कुमार श्रीवास्तव, शिवेंद्र श्रीवास्तव, नीरज हजेला,रोशन लाल श्रीवास्तव,दिनेश सक्सेना मदन श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने भगवान चित्रगुप्त को साक्षी मानकर कर समाज के उत्थान एवम् विकास करने की शपथ ली।जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करूंगा समाज में सभी को साथ लेकर काम करने का आश्वासन दिया।समारोह में धौलपुर, बाड़ी राजाखेड़ा, बसेड़ी के पदाधिकारियों ने भाग लिया
जिला महासचिव चीकू कम्ठान ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना के साथ हुआ । इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव,शशि कुलश्रेष्ठ, विपिन श्रीवास्तव,राधे सक्सेना,जय प्रकाश, कमल ,
दिनेश कुमार,पवन श्रीवास्तव , राजीव श्रीवास्तव ,डॉ सुभाष श्रीवास्तव, जगमोहन,दुर्गेश ,राजकुमार कमठान ,दिनेश कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, विनय कुमार ,लक्ष्मण ,प्रशांत श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, शैलेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *