स्वदेशी जागरण मंच ने सौपा ज्ञापन
धौलपुर ।स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव एवं पदाधिकारियों के नेतृत्व मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे संयोजक विजय श्रीवास्तव वताया क्षतिपूर्ती के लिये गहलोत सरकार 25 करोड़ रूपये कि मांग करते हुए कहा कि कम्पनियो द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिये 23 सितंबर से 30 सितंबर तक एक मेला का आयोजन किया जा रहा था ।जो आवसन मंडल मानसरोवर जयपुर के मेला ग्राउंड मे लगाया जा रहा था। गहलोत सरकार ने उक्त मेला के आयोजन कि बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर प्रस्तावित मेले को रद्द कर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी कि आम सभा के लिए उक्त मेला ग्राउंड को देकर स्वदेशी मेला रद्द कर हजारों युवाओ के स्वरोजगार पर कुठराघात किया है.हजारों दूकानदारो के पेट पर लात मार कर गलत कदम उठाया है। गहलोत सरकार सभी दूकानदारो को मुआवजा उपलब्ध कराये।ज्ञापन मे नरेन्द्र सिंह तोमर, सुभाष पचौरी, महेश कोली पूर्व पार्षद,मदनलाल श्रीवास्तव,हेम सिंह बघेला, राधेश्याम सक्सेना, अशोक पचौरी,दिग्विजय सिंह राजावत,प्रशांत उपाध्याय, इन्दर लाल कोली,ओम प्रकाश कोली, अरिवंद तिवारी इत्यादि पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply