जिले में महंगाई राहत कैंपों का सफल आगाज
धौलपुर। आमजन को महंगाई से राहत देने हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु जिले में महंगाई राहत कैंपों का सफल आगाज हुआ। जिले में महंगाई राहत कैंपों का शुभारंभ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह द्वारा महदपुरा ग्राम पंचायत के महंगाई राहत कैंप के उद्घाटन के साथ हुआ। महंगाई राहत कैंप के पहले दिन ही आमजन में विशेष उत्साह देखने को मिला। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जो देश के अन्य किसी भी हिस्से में संचालित नहीं है। उन्होंने आमजन से राहत कैंपों में पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार एक लोक कल्याणकारी राज्य की भावना को साकार कर रही है तो यह आम नागरिक का भी फर्ज बनता है कि वह इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर स्वयं के साथ समाज की तरक्की में योगदान दे। जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने विस्तृत रूप से सभी 10 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान रखी गई है एवं कम से कम औपचारिकताओं के साथ नागरिक इन योजनाओं से जुड़ कर स्वयं को लाभान्वित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवल एक दस्तावेज जन आधार कार्ड से ही एक व्यक्ति 6 योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। वहीं निःशुल्क बिजली योजना एवं गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं के लिए अतिरिक्त रूप से गैस सिलेंडर पासबुक एवं बिजली बिल की कॉपी मात्र से महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। महंगाई राहत कैंप के साथ प्रशासन गाँवों के संग एवं शहरों के संग अभियान से संबंधित विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने हेल्प डेस्क संचालित की। कैंप के उद्घाटन के पश्चात मौके पर उपस्थित लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जिला कलेक्टर ने औपचारिक रूप से रजिस्ट्रेशन के पश्चात लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं के गारंटी कार्ड प्रदान किए प्रदान किये। जिला प्रशासन एवं सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में महंगाई राहत कैंप की तैयारियों का जायजा लिया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि महंगाई राहत कैंप 30 जून तक संचालित होंगे। कोई भी व्यक्ति राज्य में किसी भी स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। अतः नागरिक धैर्य पूर्वक महंगाई राहत कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने कैंप संचालकों को टोकन के अनुसार ही लाभार्थियों को बुलाने के निर्देश दिये। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, जिला प्रमुख प्रतिनिधि अजयपाल, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार एवं जिला परिषद सदस्य किरोडीलाल एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply