उपखंड अधिकारी ने किया इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शिविर का निरीक्षण
बसेड़ी।उपखंड अधिकारी बसेड़ी विनोद मीणा ने गुरुवार को पंचायत समिति परिसर बसेड़ी में संचालित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में जोन के आधार पर मोबाइल फोन वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण किया।उन्होंने कैम्प हॉल में गर्मी और उमस दूर करने की पर्याप्त व्यवस्था एक्जास्ट फैन लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को स्लॉट के अनुसार सूचित कर कैंप में लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। लाभार्थियों को डिजिटल सखी बुकलेट का वितरण कर उन्हें राज्य सरकार के यूटिलिटी एप्स डाउनलोड कर जानकारी देने के निर्देश दिये। इस दौरान विकास अधिकारी ताराचंद, प्रोग्रामर जितेंद्र कुमार साथ रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply