गुटखा, बीड़ी, सिगरेट पीने वाले विद्यार्थियों की होगी पहरेदारी
धौलपुर।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के आदेशानुसार जिला कलक्टर धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में संचालित उच्च प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन और पुनर्गठन किया जा रहा है। विपरपुर स्कूल के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने बताया कि उप प्राचार्य अतुल चौहान प्रभारी द्वारा स्कूल में प्रहरी क्लब का पुनर्गठन किया गया। प्रभारी चौहान ने प्रहरी क्लब सदस्यों द्वारा बच्चों में मादक पदार्थों के उपयोग की रोकथाम करने और रिपोर्टिंग करने के कार्य के साथ विद्यार्थियों से समाज के विकास के लिए गतिविधियों की योजना बनाए जाने को कहा। उन्होंने बताया कि बच्चे प्रमुख मानवीय संसाधन हैं, उनकी ऊर्जा और क्षमता को राष्ट्र के विकास के लिए उपयोग में लेने हेतु यह मंच अवसर प्रदान करता है जिससे किशोर सशक्त बनते हैं। उन्होंने क्लब के सदस्यों से स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में दुकानों पर तंबाकू उत्पाद न बेचे जाने को सुनिश्चित करने को भी बताया। सदस्यों द्वारा बच्चों के नशीले पदार्थो की लत लगने के शुरुआती लक्षणों को भी समझाया गया जिससे उनकी पहचान कर उन्हें रोका जा सके।पुनर्गठन के अवसर पर प्रधानाचार्य शर्मा ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक की प्रत्येक कक्षा के अच्छे नेतृत्व कर्ता, अच्छा स्कूल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन इस क्लब में किया गया है, जिनके मार्गदर्शन के लिए प्रभारी चौहान के साथ परामर्शदाता सतीश चंद्र, मुकेश कुमार और अशोक कुमार कार्य करेंगे। उन्होंने क्लब सदस्यों को जिम्मेदारियों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित शाला विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्य उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply