DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम में विपरपुर के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम में विपरपुर के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम में विपरपुर के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

धौलपुर।स्वच्छ भारत मिशन की 9वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के हिस्से के रूप में सुबह 10 बजे एक तारीख, एक घंटा एक साथ कार्यक्रम का आयोजन विपरपुर स्कूल में प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण जनों, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों ने एक साथ श्रमदान कर स्कूल परिसर सहित स्कूल के समीप सफाई गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में समाज के सहयोग और बच्चों को श्रम का महत्व बताते हुए स्वच्छता से स्वास्थ्य विषय पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष किरोड़ी लाल त्यागी, वार्ड पंच रामलाल बघेल, उप सरपंच राजू त्यागी ने स्वयं स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों को प्रेरित किया। उप प्राचार्य अतुल चौहान, सतीश चंद्र, मनोज गुप्ता ने बच्चों से श्रमदान करने से शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक भावना, दूसरों के प्रति आदर और समानता तथा देश के लिए अपने कर्तव्य का बोध होने के साथ दूसरों को प्रेरित करने के लिए कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर एवं परिक्षेत्र के समीप खरपतवार साफ करने और पानी के निकास हेतु सांकेतिक कार्य कर अभियान की सफलता के लिए सतत कार्य करने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *