DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

प्रदेश स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

प्रदेश स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

प्रदेश स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

धौलपुर। लक्ष्य निर्धारित कर की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती उक्त वक्तव्य रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहे।अतुल कुमार भार्गव टाइगर मार्शल आर्ट संस्था की ओर से राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके मेडल प्राप्त किया है और राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाया है। वह सभी बधाई के पात्र हैं। अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करनी चाहिए और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरवान्वित करना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है और स्व. माता प्रसाद शर्मा के सपनों को साकार करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि हर घर से मार्शल आर्ट विधा में एक टाइगर निकले। इस अवसर पर रोटेरियन अजय अग्रवाल ने कहा कि क्लब दो दशकों से मार्शल आर्ट के क्षेत्र में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित किए हुए हैं,अब क्लब के कोच की जिम्मेदारी पहले से और भी बढ़ गई है जब उनके गुरु माता प्रसाद शर्मा टाइगर इस दुनिया में नहीं है।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजीव झा ने नए सचिव के रूप में विक्रांत मुद्गल का नाम प्रस्तावित किया । जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त करते हुए उक्त प्रस्ताव को पास किया। जिसके बाद सभी सदस्यों ने स्वर्गीय माता प्रसाद शर्मा के सुपुत्र विक्रांत मुद्गल को टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान के नए सचिव के रूप में शुभकामनाएं दी। संजीव झा ने कहा स्वर्गीय माता प्रसाद शर्मा टाइगर के बाद अब उनके सुपुत्र विक्रांत मुद्गल को विक्रांत टाइगर के नाम से क्लब में संबोधन किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल गोगना ,शाहिद खान, देवी सिंह लोधा, शेरा मिर्जा,विकास बघेल, विनीत शर्मा, भावना कश्यप, नीलम बघेल,मोहिनी ने माला पहनाकर विक्रांत टाइगर को शुभकामना दी।मंच का संचालन क्लब के सदस्य रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह में भाग 1 अगस्त से 3 अगस्त तक टोंक में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए अभिषेक गोले, लोकेश सिंह ,दिव्यांशु बघेल व अभिषेक शुक्ला तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर अमन शर्मा, विवेक गोलेव आशु डोयला व उनके कोच कृष्ण शुक्ला का क्लब की ओर से माला व मेडल पहनकर सम्मान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *