DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त ने बाड़ी, बसेड़ी और सरमथुरा में की जनसुनवाई,विशेष योग्यजन को वितरित किये ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरण

विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त ने बाड़ी, बसेड़ी और सरमथुरा में की जनसुनवाई,विशेष योग्यजन को वितरित किये ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरण

विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त ने बाड़ी, बसेड़ी और सरमथुरा में की जनसुनवाई,विशेष योग्यजन को वितरित किये ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरण

धौलपुर।राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने आज जिले की बाडी, बसेडी और सरमथुरा तहसील में जनसुनवाई की। शर्मा ने जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को सुना एवं संबंधित विभागों से चर्चा करते हुए कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर प्रार्थियों को राहत प्रदान की। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र आदि आवश्यक उपकरण वितरित करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस तबके के लिए सदैव संवेदनशील रहते है और इनकी सहायतार्थ सरकार सदैव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। बाडी मेें जन सुनवाई के दौरान, 2 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 6 ट्राईसाइकिल, 1 व्हीलचेयर, 3 श्रवण यंत्र, 9
बैसाखी वितरण किया गया। बसेडी में जनसुनवाई के दौरान 2 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 6 ट्राईसाइकिल, 1 ब्लाइन्ड स्टिक, 2 बैशाखी, 1 श्रवण यंत्र तथा सरमथुरा में जनसुनवाई के दौरान 2 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 6 ट्राईसाइकिल, 1 ब्लाइन्ड स्टिक, 5 बैशाखी, 5 श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दीपेंद्र सिंह शेखावत, एडी महिला अधिकारिता विश्व देव पांडे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी तथा अन्य विभागीय अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *