DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी – खुशबू सिंह

सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी - खुशबू सिंह

सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी – खुशबू सिंह

फुटबॉल का महाकुंभ इंदिरा गांधी स्टेडियम पर शुरू

धौलपुर । शहीद भगत सिंह फुटबॉल बेबी लीग का आयोजन जिला फुटबाल संघ व खालसा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ जिसमें उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नगर परिषद धौलपुर सभापति खुशबू सिंह ने
कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को किसी न किसी खेल में रुचि रखते हुए पूरे मनोयोग के साथ उसे खेल को खेलना चाहिए।उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण है।न्यायिक अधिकारी डॉक्टर नीरू सोनी ने खिलाड़ियों को मैच की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार जीत को परे रखते हुए प्रदर्शन करें और खेल भावना के साथ फुटबॉल खेले।ब्रिगेडियर राजीव सरीन ने कहा कि धौलपुर जिले में अपने आप का अनूठा आयोजन है और इसके लिए आयोजन कमेटी धन्यवाद की पात्र है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से छुपी हुई फुटबॉल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान होगा जिससे वह प्रदेश स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर धौलपुर का नाम गौरंवित कर सकेंगे। जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग ने कहा कि इस आयोजन को करने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य छुपी हुई प्रतिमाओं के खेल में निखार लाना है तथा उन्हें मौका प्रदान करना है साथ ही फुटबॉल के माहौल को जिले में विकसित करना है।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गजेंद्र सिंह राना ने कहा कि धौलपुर जैसे छोटे शहर में भी इस प्रकार का आयोजन अपने आप में काबिले तारीफ है और यह न सिर्फ राजस्थान का बल्कि पूरे देश का पहला आयोजन है जिसमें 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के खिलाड़ियों को बेबी लीग के माध्यम से अवसर प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर रिनी हॉस्पिटल व रामकेश परमार के बीच खेला गया जो की एक-एक गोल से बराबर रहा। जिसमें मोहम्मद जैद श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
दूसरा मैच चंबल स्पाइसी व जगदीश स्वराज के मध्य खेला गया। जिसमें 1-0 से चंबल स्पाइसी विजयी रहा।श्रेष्ठ खिलाड़ी छोटू रहा। तीसरा मैच इंकलाब फुटबॉल क्लब व खालसा फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें खालसा क्लब में एक तरफ 5-0 से विजय प्राप्त की । श्रेष्ठ खिलाड़ी ध्रुव रहे।
दिन का चौथा मैच मयूरी फुटबॉल क्लब सोना ब्रिक्स के मध्य खेला गया जिसमें सोना बैग्स 4-0 से विजय रही बेस्ट खिलाड़ी जतिन रहे। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए गुरमीत करने बताया कि प्रतियोगिता में पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान फुटबाल संघ द्वारा निर्णायक लगाए गए हैं।इस दौरान गुरदीप सिंह, जितेंद्र कुमार, संदीप सिंह, प्रद्युम्न सिंह, पिंकी फौजदार, देवेंद्र सिंह भाटी व पूनम मैच निर्णायक रहें।इस दौरान जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग, डॉ निखिल अग्रवाल, डॉ रामकेश सिंह परमार, ,संदीप राणा असलम खान रामप्रकाश रजनी , मनीष शर्मा शारीरिक शिक्षक परमजीत भैंस राकेश परमार राजेंद्र सिंह राणा हरि मोहन भूपेंद्र परमार नरेंद्र शर्मा,विजय दिवाकर , मोहम्मद जाकिर हुसैन , अजय बघेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरि बाबू शर्मा व रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *