धौलपुर।प्रतिसप्ताह आयोजित होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला कलेक्टर ने इंदिरा शहरी रोजगार योजना के तहत शहर के सौंदर्यकरण के कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा शहरी योजना के माध्यम से सरकार की मंशा अनुरूप आमजन के हितार्थ में कार्य कराए जायें। उन्होंने इंदिरा शहरी रोजगार योजना के माध्यम से खेल मैदानों एवं स्टेडियम के पुनरुद्धार के निर्देश दिये। साथ ही योजना के माध्यम से शहर में वृक्षारोपण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों यथा विद्यालय, सरकारी कार्यालयों साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क मीडियन आदि पर वृक्षारोपण किया जाये। वन अधिकारी को वृक्षारोपण हेतु पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए। रोजगार अधिकारी को युवा संबल योजना के प्रशिक्षणार्थियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत कराने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि नर्सरी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले पौधों की ऊंचाई ढाई फीट से कम ना हो। बैठक में सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार के बारे में विभिन्न विभाग की तैयारियों का जायजा भी लिया गया। जिला कलेक्टर ने ई फाइल के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि आशान्वित जिले की तर्ज पर आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम भी भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसमें बसेड़ी उपखंड की पहचान आशान्वित ब्लॉक के रूप में की गई है, इसकी निगरानी नीति आयोग द्वारा की जाएगी। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों पर भी चर्चा की गई जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को उनसे संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग मजबूत इच्छाशक्ति से फ्लैगशिप योजनाओं में तीव्र प्रगति लाने हेतु कार्य करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा, उपखंड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह, एडीपीएस मुकेश मीणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply