DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

लोधा निषाद समाज का सामाजिक, राजनीतिक मंथन शिविर आयोजित

लोधा निषाद समाज का सामाजिक, राजनीतिक मंथन शिविर आयोजित

लोधा निषाद समाज का सामाजिक, राजनीतिक मंथन शिविर आयोजित

धौलपुर। सोमवार को राजाखेड़ा रोड स्थित एक निजी होटल में लोधा निषाद समाज का सामाजिक, राजनीतिक एवम समाज में व्याप्त कुरीतियों के सम्बंध में चिंतन मनन एवं मथन सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सम्माननीय विपिन कुमार डेविड राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि कोक सिंह नरवरिया पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश,हरिपाल कोटा, युवा प्रदेश अध्यक्ष नवल राजपूत रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार डेविड ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक संगठित रहने की बात कही तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को सिंह नरवारिया ने स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार के वारे में अपने विचार रखे।लेखराज निषाद ने समाज में एकता की बात कही।भरत सिंह लोधा ने कहा 10 ग्रुप अलग अलग क्षेत्र में कार्य करेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री बांकेलाल लोधा ने कहा कि समाज को एक जुटता का परिचय देने की बात कही। वहीं लोधा समाज के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह लोधा ने सभी लोगों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।मंच का संचालन ब्रज किशोर लोधा ने किया । इस दौरान हेम सिंह लोधा,अमर सिंह, आतेन्द्र सिंह,दीवान सिंह,उत्तम सिंह,मनोज,पप्पू लोधा ,कैलाश , रंजीत लोधा ,नेत्रपाल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *