धौलपुर में मंहगाई राहत कैंप में अभी तक हुए 69 हजार 392 पंजीकरण
धौलपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे मंहगाई राहत कैंपों को लेकर में आमजन भारी उत्साह है। मंहगाई राहत कैंपों के अंतर्गत अभी तक जिले में 69 हजार 392 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में मंहगाई रहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है । 40 स्थाई राहत कैंपों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 6 एवं नगरीय वाडों में 6 शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में अभी तक कुल 69 हजार 392 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 65 हजार 984 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 65 हजार 984 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 65 हजार 984़ लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 65 हजार 984 कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 34 हजार 802 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 34 हजार 802 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 29 हजार 345 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 29 हजार 345 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 1341 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 1341 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री फूड पैकेट योजना के लिए 56 हजार 978 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 56 हजार 978 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 30 हजार 47 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 30 हजार 47 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 28 हजार 801 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 28 हजार 801 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 11 हजार 814 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 11 हजार 814 कार्ड वितरित किए गए।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7 हजार 172 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 7 हजार 172 कार्ड वितरित किए गए।
इन स्थानों पर लगेंगे 3 व 4 मई को ग्रामीण क्षेत्र में महंगाई राहत शिविर
ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवस के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर तथा अस्थायी मंहगाई राहत कैंप भी लगाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत 3 व 4 मई को उपखण्ड धौलपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र बसईयालालू, उपखण्ड बाडी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेवरपाली, उपखण्ड बसेड़ी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पिपरौन, उपखण्ड राजाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समौना, उपखण्ड सैंपऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहरी तथा उपखण्ड सरमथुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र बटीकरा में कैंप का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ साथ जिले में स्थायी कैंप भी निरंतर रूप से कार्य कर रहे है। परिवार का कोई भी सदस्य इन स्थायी कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
इन स्थानों पर लगेंगे 3 व 4 मई को शहरी क्षेत्र में शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान तथा अस्थायी मंहगाई राहत कैैंप 3 व 4 मई को बाडी उपखण्ड के गुरु की बगिया वार्ड न. 12, उपखण्ड बसेडी में मंदिर के पास परशे का पुरा, उपखण्ड धौलपुर में 3 व 4 मई को उदय शिक्षा निकेतन विद्यालय में, उपखण्ड राजाखेड़ा में 3 व 4 मई को राजपूत धर्मशाला, उपखण्ड सरमथुरा में 3 व 4 मई को पुराना किला पर कैंप लगाया जायेगा।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply