DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मंहगाई राहत कैंप में अभी तक हुए 60 हजार 375 पंजीकरण

मंहगाई राहत कैंप में अभी तक हुए 60 हजार 375 पंजीकरण

मंहगाई राहत कैंप में अभी तक हुए 60 हजार 375 पंजीकरण

धौलपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे मंहगाई राहत कैंपों को लेकर में आमजन भारी उत्साह है। मंहगाई राहत कैंपों के अंतर्गत अभी तक जिले में 60 हजार 375 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में मंहगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है ।40 स्थाई राहत कैंपों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 6 एवं नगरीय वार्डो में 6 शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में अभी तक कुल 60 हजार 375 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के मंहगाई राहत कैंप की शुरुआत से अभी तक 2 लाख 67 हजार 930 कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ*
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 53 हजार 679 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 53 हजार 679 कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 53 हजार 679 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 53 हजार 679 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 27 हजार 776 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 27 हजार 776 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 23 हजार 809 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 23 हजार 809 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 1050 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 1050 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री फूड पैकेट योजना के लिए 46 हजार 417 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 46 हजार 417 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 23 हजार 937 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 23 हजार 937 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 22 हजार 848 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 22 हजार 848 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 8 हजार 326 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 8 हजार 326 कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 6 हजार 409 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 6 हजार 409 कार्ड वितरित किए गए।

इन स्थानों पर लगेंगे 2 मई को में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवस के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर तथा अस्थायी मंहगाई राहत कैंप भी लगाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत 2 मई को उपखण्ड धौलपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र तगावली, उपखण्ड बाडी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र वरपुरा, उपखण्ड बसेड़ी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र बागथर, उपखण्ड राजाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चीलपुरा, उपखण्ड सैंपऊ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र मालौनी पंवार तथा उपखण्ड सरमथुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र बरौली में कैंप का आयेजन किया जायेगा। इसके साथ साथ जिले में स्थायी कैंप भी निरंतर रूप से कार्य कर रहे है। परिवार का कोई भी सदस्य इन स्थायी कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *