धौलपुर में मंहगाई राहत कैंप में अभी तक हुए 49 हजार 852 पंजीकरण
धौलपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे मंहगाई राहत कैंपों को लेकर में आमजन भारी उत्साह है। मंहगाई राहत कैंपों के अंतर्गत अभी तक जिले में 49 हजार 852 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में मंहगाई रहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है । 40 स्थाई राहत कैंपों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 6 एवं नगरीय वाडों में 6 शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में अभी तक कुल 49 हजार 852 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 16 हजार 213 तथा शहरी क्षेत्रों में 22 हजार 02 व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया। कैंप की शुरुआत से अभी तक 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 1 लाख 70 हजार 13 कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 44 हजार 358 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 44 हजार 358 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 44 हजार 358 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 44 हजार 358 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 23 हजार 327 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 23 हजार 327 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 19 हजार 727 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 19 हजार 727 कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 861 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 861 कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री फूड पैकेट योजना के लिए 38 हजार 385 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 38 हजार 385 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 19 हजार 686 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया,साथ ही 19 हजार 686 कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 18 हजार 554 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 18 हजार 554 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 6 हजार 121 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 6 हजार 121 कार्ड वितरित किए गए।इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 5 हजार 736 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 5 हजार 736 कार्ड वितरित किए गए।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply