धौलपुर में मंहगाई राहत कैंप में अभी तक हुए 1 लाख 31 हजार 45 पंजीकरण
धौलपुर।मंहगाई राहत शिविरों में धौलपुर के आमजन विशेष उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं एवं जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल महंगाई राहत कैंपों पर विशेष निगरानी बनाये हुए हैं और इसी की बानगी है कि पंजीकरण के मामले में धौलपुर दूसरे स्थान पर आकर अपनी कर्मठता की पताका लहरा रहा है। जिले में सोमवार तक 41 प्रतिशत से अधिक परिवार मंहगाई राहत शिविरों में पंजीकरण करा चुके हैं जो कि सीकर के पश्चात पूरे राज्य में सबसे अधिक है। मंहगाई राहत कैंपों के अंतर्गत अभी तक जिले में 1 लाख 31 हजार 45 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिले में 40 स्थाई राहत कैंपों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 6 एवं नगरीय वाडों में 6 शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में अभी तक कुल 1 लाख 31 हजार 45 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के मंहगाई राहत कैंप की शुरुआत से अभी तक 5 लाख 82 हजार 255 कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 1 लाख 10 हजार 427 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 1 लाख 10 हजार 427 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 1 लाख 10 हजार 427 ़ लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 1 लाख 10 हजार 427 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 61 हजार 331 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 61 हजार 331 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 49 हजार 487 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 49 हजार 487 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 2758 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 2758 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री फूड पैकेट योजना के लिए 94 हजार 858 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 94 हजार 858 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 62 हजार 974 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 62 हजार 974 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 49 हजार 117 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 49 हजार 117 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 32 हजार 394 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 32 हजार 394 कार्ड वितरित किए गए।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8 हजार 482 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 8 हजार 482 कार्ड वितरित किए गए।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply