आठ योजनाओं के मिले गारंटी कार्ड, तो मुस्कुराई सिया
धौलपुर। राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आयोजित प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप में योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त कर आमजन अपना भविष्य सुरक्षित महसूस कर रहें हैं। गढ़ी सुक्खा निवासी सिया पत्नी मुरारी को महंगाई राहत कैंप कंचनपुर में एक साथ आठ योजनाओं का लाभ मिला। कैंप में पहुंच कर सिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली और अपना जनआधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। कुछ ही समय में सिया को राज्य सरकार की आठ जनकल्याणकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड मिले तो उनका चेहरा खिल उठा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक ही जगह पर आठ योजनाओं का पंजीकरण होना उनके लिए बेहद खुशी का विषय है। अधिक महंगाई होने से जीवन यापन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो गया। कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू, निःशुल्क अन्नपूर्णा, मनरेगा, फूड पैकेट योजना, कामधेनु बीमा योजना का फायदा मिला, साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 25 लाख एवं 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलने से वह अपने स्वास्थ्य और इलाज सम्बन्धी समस्याओं से भी मुक्त हो गई।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply