छह दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
धौलपुर । इंदिरा गांधी स्टेडियम के इंडोर हॉल में चल रही छह दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक शेर सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शेर सिंह मीणा ने कहा कि खिलाड़ी जिस प्रकार जिला स्तर पर प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर स्थान बनाया है । उसी प्रकार राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाएं। इस अवसर पर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन वीर दिग्वेन्द्र सिंह राना ने कहा कि खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीख ले और अपने खेल में निखार लाएं और नियमित अभ्यास करें। उन्होंने राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना दी और जो खिलाड़ी चयनित नहीं हो पाए उन्हें नियमित अभ्यास करने की नसीहत दी। जिला बैडमिंटन संघ सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन ने छह दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले अलवर झुंझुनू , अजमेर, बीकानेर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संघ के संरक्षक आनंद शर्मा जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव कविता भार्गव, अजय चौधरी व पवन जैन ने भी अपना उद्बोधन दिया ।इस अवसर पर कोच नाजिश खान, फारूक वेग, प्रदीप वर्मा, यश कुलश्रेष्ठ, निकिता सिंह, पायल गर्ग ,अरूणा शर्मा , संदीप राना ,रंजीत दिवाकर व खादिम बेग मुख्य रूप से उपस्थित थे । मंच का संचालन अनिल मिश्रा द्वारा किया गया।
यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम
एकल बालक वर्ग अन्डर 11
प्रथम – आरभ रियाना
द्वितीय – सिदार्थ दीक्षित
एकल बालक वर्ग अन्डर-13
प्रथम- आरभ रियाना
द्वितीय- हर्षवर्धन सिंह
एकल बालक वर्ग अन्डर-15
प्रथम- मिर्जा सोहेल बेग
द्वित्तीय- वैभव शर्मा
एकल बालक वर्ग-17
प्रथम – रोबिन गुर्जर
द्वितीय- देवर्श रियाना
एकल बालक वर्ग-19
प्रथम- रोबिन गुर्जर
द्वित्तीय- देवर्श
बालक वर्ग युगल मुकाबले मै
प्रथम- रोबिन गुर्जर/ देवर्श रियाना
द्वितीय- आयुश बसल/ सोहेल बेग
बालिका वर्ग अन्डर-11 परिणाम
प्रथम- समुद्धि शर्मा
द्वितीय- आध्या मोदी
बालिका वर्ग अन्डर -13
प्रथम- तनवी गुर्जर
द्वितीय- माधवी शर्मा
बालिका वर्ग अन्डर-15
प्रथम- तनवी
द्वितीय- माधवी
बालिका वर्ग अंडर-17
प्रथम- माधवी शर्मा
द्वित्तीय- सुहानी गुप्ता
बालिका वर्ग अन्डर-19
प्रथम- तनवी गुर्जर
द्वित्तीय- माधवी शर्मा
ये परिणाम रहे । वेस्ट खिलाडी प्रतियोगिता के चिन्मय गोस्वामी,आयुष शर्मा,आयन जैन,प्रियांशी शर्मा व तपस्या यदुवंशी का चयन किया गया।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply