श्रीकांत व हरवेश ने पास की नीट परीक्षा
धौलपुर । हाल ही में नीट परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।जिसमे जिले के श्रीकांत लोधा पुत्र सूबेदार सिंह ने नीट परीक्षा में 720 अंकों में से 675 अंक प्राप्त कर धौलपुर जिले में अपना परचम लहराया है।इसके साथ ही साथ ही हरवेश पुत्र केशव सिंह ने भी 608 अंक प्राप्त कर नीट में अपना स्थान बनाया है। इस दौरान लोधी क्षत्रिय एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा छात्रों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए निष्ठा और लगन के साथ परिश्रम की आवश्यकता होती है।प्रतिभाशाली छात्रों,युवाओं और महान पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके अच्छे कार्यों का अवलोकन करते रहना चाहिए। बेटों के साथ साथ बेटियों को भी शिक्षा की ओर पढ़ाने पर जोर देना चाहिए।तभी बेटी बचाओं -बेटी पढाओ की सार्थकता सिद्ध हो पायेगी। प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह लोधा ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जिस तरह श्रीकांत लोधा ने नीट अच्छे अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उसी तरह अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। अच्छी प्रेरणा से ही अच्छे समाज का उदय होता है। अच्छे समाज से ही देश का विकास होता है। इस दौरान शैलेन्द्र सिंह लोधा नरेंद्र सिंह, अजीतसिंह,कोमलसिंह मानसिंह , लाखनसिंह, मातादीन, गनेशीलाल लोधा, बैजनाथ, अमित कुमार,
रामदत्त, विद्याराम ,होतमसिंह रमेश चंद्र, महेश चंद,हरीचंद उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply