DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

श्री रणछोड़ धाम विकास समिति की बैठक का आयोजन

श्री रणछोड़ धाम विकास समिति की बैठक का आयोजन

श्री रणछोड़ धाम विकास समिति की बैठक का आयोजन

धौलपुर।तीर्थराज मचकुंड धाम पर श्री रणछोड़ धाम विकास समिति की एक बैठक का आयोजन समिति संरक्षक रोहिल‌ सरीन की अध्यक्षता व सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।समिति अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया बैठक का आयोजन तीर्थराज मचकुंड धाम पर विकसित किए जाने वाले मातृ–पितृ स्मृति वन की व्यापक चर्चा हेतु किया गया जिसमें मुख्य अतिथि निशांत सिंह ने कहा नगर परिषद रणछोड़ नगरी धौलपुर इस पुनीत कार्य को सम्पन्न करने हेतु सदैव तत्पर है और जो भी संसाधन नगरपरिषद द्वारा चाहिए उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।इस अवसर पर समिति संरक्षक रोहिल सरीन ने कहा कि तीर्थराज मचकुंडधाम पर वृक्ष लगाकर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने से बेहतर दूसरा कोई तरीका नहीं हो सकता साथ ही इससे जलवायु परिवर्तन में सकारात्मक परिवर्तन के साथ ही आने वाले समय में मचकुंड धाम के सौंदर्य में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। पूर्व प्रोफेसर संयोजक डॉ.डीके बंसल ने कहा कि समिति द्वारा एक वृक्ष लगाकर अपने पूर्वजों की स्मृति को चिरस्थाई रूप से संजो कर रख सकते हैं और जल्द ही इसके जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें एक वृक्ष के लिए 1000/रुपए की रसीद कटवाकर पूरे एक साल तक समिति उक्त वृक्ष को सहेजने के कार्य को संपादित करेगी।
पूर्व प्राचार्य दयाकांत सक्सेना ने कहा कि ये अपनी तरह का एक अनूठा जन अभियान है जिसमें गायत्री परिवार की बहिनें भी पर्यावरण संरक्षण के इस पुनीत अभियान में हिस्सा लेंगी जिससे प्रकृति मां तो प्रसन्न होगी ही हमारे तीर्थराज मचकुंड धाम की सुंदरता भी बढ़ेगी।इतिहासकार गोविंद गुरु ने कहा कि मचकुंड धाम के ईशान कोण में स्थित शिवलिंग
महाभारतकालीन है व भगवान कृष्ण ने रणछोड़ लीला के दौरान महाराज मुचुकुंद के साथ उसका पूजन किया था तो ऐसी जगह जहां से महाराज मचकुंड ने मुक्ति पाई व भगवान रणछोड़ जी ने अपनी जिस लीला का त्याग किया उससे पवित्र कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती इसलिए वृक्ष लगाकर अपने पूर्वजों की स्मृति को संजोना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर श्री रणछोड़ धाम विकास समिति के तमाम सदस्यगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *