शादीशुदा युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की: कोतवाली थाना क्षेत्र में घटी दर्दनाक घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र के मंगल विहार कॉलोनी में एक युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान राजकुमार (35), पुत्र राजेश के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कोतवाली पुलिस थाने के एएसआई सुरेश चंद्र ने बताया कि युवक ने खुद के मकान में फंदा लगाकर जान दी। शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक कलह से उत्पन्न मानसिक तनाव का प्रतीत हो रहा है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक कुछ दिनों से मानसिक अवसाद का शिकार था और सोमवार को वह अपने कमरे में सो रहा था। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की आगे की जांच की जाएगी।
आप भी जुड़े रहें हर महत्वपूर्ण खबर के लिए DLP NewsTV के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर:
- Instagram: @dlpnewstv
- Facebook: DLP NewsTV
- Twitter: @dlpnewstv
- YouTube: DLP NewsTV
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: DLP NewsTV WhatsApp
Leave a Reply