DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

चाइल्डहुड कैंसर पर सेमिनार का हुआ आयोजन

चाइल्डहुड कैंसर पर सेमिनार का हुआ आयोजन

चाइल्डहुड कैंसर पर सेमिनार का हुआ आयोजन

धौलपुर । लायंस क्लब धौलपुर द्वारा लायंस इंटरनेशनल एवम् डब्लू.एच.ओ. द्वारा चलाये जा रहे चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम पर एक सेमिनार एवीएम कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित की गई। सेमिनार में स्कूल के क़रीब 300 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलपुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. श्रीकान्त आसवा रहे उन्होंने बच्चों को स्वस्थ जीवन स्वस्थ दिनचर्या के बारे में बताया। सेमिनार के मुख्य वक्ता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ हरीओम गर्ग द्वारा बच्चों को बचपन में होने वाले कैंसर एवम् उनके रोक थाम के बारे में विसरित जानकारी सरल भाषा में बताई जिसे बच्चों ने बड़े ही ध्यान से सुना एवम् समझा । कार्यक्रम में लायंस क्लब धौलपुर के अध्यक्ष डॉ प्रखर मंगल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कैंसर जागरूकता हेतु एक पोस्टर का भी विमोचन आतिथ्यों के कर कमलों से कराया डॉ मंगल ने बताया लायंस क्लब धौलपुर आगामी दिनों में चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम पर विभिन्न स्कूलों में भी इसी तरह से सेमिनार आयोजित कर बच्चों एवम् अभीवावकों को कैंसर से जागरूक करेंगे ।कार्यक्रम में लायंस क्लब के वीरेंद्र त्यागी, ऋषभ गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक राजेश पाठक, अभिषेक मित्तल, तुलसी अग्रवाल, डॉ सुशील रस्तोगी, अनुराग मुद्गल, लवकुश शर्मा, राकेश गर्ग, नवीन मंगल आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का मंच संचालन आदर्श त्यागी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *