DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

स्व. महेश कुमार भार्गव की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

स्व. महेश कुमार भार्गव की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

स्व. महेश कुमार भार्गव की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

धौलपुर । अपने पूर्वजों को याद करने का सबसे अच्छा साधन उनके नाम से एक पौधा लगाए और वृक्ष बनने तक उसकी सही प्रकार से देखभाल करें उक्त बात प्रमुख समाज से भी पं.दुर्गादत्त शास्त्री ने कही।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महेश कुमार भार्गव की पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जो पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया है वह काबिले तारीफ है इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से पौधारोपण में बढ़ोतरी होगी और वातावरण शुद्ध होगा।इस अवसर पर नागरिक मंच के संरक्षक हर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय महेश कुमार भार्गव लोहियावादी थे तथा उन्होंने अपने समाचार पत्र के माध्यम से धौलपुर की हर समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया और समाधान करने का प्रयास किया। वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि एक अच्छे पत्रकार के रूप में उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा उनके द्वारा किए गए कार्य नए पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
अंत में वरिष्ठ पत्रकार तेजवीर सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों को जीवन में स्थापित करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर साइन सिटी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब, चंबल प्रेस क्लब, चंबल रॉयल क्लब, एक्सप्रेस क्लब, मंजरी फाउंडेशन ,ने अपनी भागीदारी निभाई । इस दौरान अंकित अग्रवाल, जितेंद्र सिंह राजोरिया, सुमेन्द्र तिवारी, डॉ. निखिल अग्रवाल, मंगल सिंह, रोहिल सरीन, प्रशांत हुण्डावाल, गौरव गर्ग, चंद्र मोहन त्रिवेदी, राहुल राना, आदर्श त्यागी, प्रिया त्यागी, डॉ विनोद गर्ग, डॉ रेनू निखिल अग्रवाल, डॉक्टर एलिना, पार्षद बंटी कंचन, उपस्थित थे ।
इससे पूर्व उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर चोपड़ा मंदिर स्थित इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी पूर्व अध्यक्ष अभिभाषक संघ देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अभिभाषक संघ में उनका योगदान अतुलनीय है।उन्होंने धौलपुर अभिभाषक संघ में काफी लंबे समय तक सेवाएं दी जिन्हें अभिभाषक संघ हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर पूर्व महासचिव सुबोध शर्मा अतुल कुमार भार्गव आरिफ हमीद ख़ान, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, गिरीश गुर्जर चंद्रशेखर नरवर ललिता सक्सेना, रिजवान ,अहमद बीके परमार कुसुमाकर गर्ग, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *