सीकर से तीन साइबर ठग गिरफ्तार: फर्जी ट्रेडिंग एप के जरिए 16 लाख की ठगी, लोगों को पैसे दोगुना करने का दिया झांसा
धौलपुर साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीकर जिले के तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी ट्रेडिंग एप बनाकर लोगों को पैसे दोगुना और तिगुना करने का लालच देकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे अन्य बड़े मामलों के खुलासे की संभावना है।
ठगी का मामला कैसे हुआ सामने
धौलपुर निवासी जितेंद्र पाठक ने 19 जून 2024 को साइबर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर एक अनजान लिंक आया, जिसके जरिए उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में शामिल होने के बाद, उन्हें पैसे दोगुना और तिगुना करने का झांसा दिया गया। झांसे में आकर जितेंद्र ने 16.36 लाख रुपये फर्जी ट्रेडिंग एप के जरिए जमा कर दिए।
रुपये जमा करने के बाद ग्रुप के सदस्यों का कोई जवाब नहीं मिला और कॉल करने पर उनके नंबर बंद पाए गए। ठगी का एहसास होने पर जितेंद्र ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी उपकरणों की मदद से पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने सीकर जिले के विजेंद्र चौधरी (22), राकेश कुमार वर्मा (31), और सतीश कुमार (28) को इस मामले में गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि ये तीनों आरोपी शेयर मार्केट के नाम पर फर्जी ट्रेडिंग एप चला रहे थे। आरोपियों ने कई लोगों को पैसे दोगुना और तिगुना करने का लालच देकर ठगा।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य ठगी के मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। इन साइबर ठगों का नेटवर्क कितना बड़ा है और कितने लोग इनकी ठगी का शिकार हो चुके हैं, इस पर भी जांच जारी है।
धौलपुर पुलिस की इस सफलता से साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही, लोगों को भी ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की जरूरत है।
DLP NewsTV से जुड़े रहिए:
आप ताजा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
हमें Instagram, Facebook, और YouTube पर भी फॉलो करें।
धौलपुर और देश-दुनिया की हर खबर सबसे पहले, सिर्फ DLP NewsTV पर!
Leave a Reply