सचिव रेखा यादव ने किया मैटरनिटी होम का निरीक्षण, दी आवश्यक निर्देश
धौलपुर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष के निर्देशन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रेखा यादव ने श्री केसर महारानी मेमोरियल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान स्थित मैटरनिटी होम प्रसूति गृह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव रेखा यादव ने प्रसूति गृह की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया और अस्पताल प्रबंधन से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने भर्ती प्रसूताओं से भी बातचीत कर चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। सचिव ने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक सुधार एवं व्यवस्थाओं को और अधिक सुचारू बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एमसीएच प्रभारी डॉ. हरिओम गर्ग, नर्सिंग ऑफिसर हरिशंकर, राधेश्याम, जयसिंह जादौन सहित सीएचसी का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
Leave a Reply