सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव ने किया बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण
धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में सोमवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रेखा यादव ने राजकीय बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गृह में रह रहे बालकों से मुलाकात कर उनके भोजन, आवास, चिकित्सा व्यवस्था, रसोईघर, शौचालय और स्नानगृह जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिशु गृह के बच्चों की स्थिति की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड धौलपुर, किशोर संप्रेषण गृह के प्रभारी संजय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आशुलिपिक राहुल डंडोतिया उपस्थित रहे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव ने किया बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण
धौलपुर की ताजा खबरों के लिए जुड़ें हमारे साथ!
- हमें WhatsApp पर फॉलो करें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
- हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स:
- Instagram: https://instagram.com/dlpnewstv
- Facebook: https://facebook.com/dlpnewstv
- Twitter: https://twitter.com/dlpnewstv
- YouTube: https://youtube.com/@dlpnewstv
धौलपुर की हर महत्वपूर्ण खबर के लिए बने रहें DLP NewsTV के साथ!


Leave a Reply