वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदाता सूची में खोजें अपना नाम – जिला निर्वाचन अधिकारी
धौलपुर। मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने कहा कि सभी जिलों में दो दिवस के भीतर नागरिकों से निर्वाचन नामावली में उनके नाम जांचने हेतु प्रेरित किया जाये ताकि किसी भी मतदाता का नाम सूची में जुडने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से दो दिवस के भीतर निर्वाचन नामावली में उनके नामों की जांच कराई जाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कम मतदान वाले प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के लिये विशेष कार्ययोजना संबंधी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को संम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने ऐसे मतदान केन्द्रों जिन पर गत विधानसभा चुनाव में औसत से कम मतदान हुआ था को लक्षित कर विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के लिये कोई एक निर्धारित सूत्रा नहीं है। अतः सभी जिले उनकी स्थितियों के अनुरूप स्वीप गतिविधियां कर मतदान से अनुपस्थित रहने वाले मतदाताओं को लक्षित करें।प्रवासी एवं कामगार वर्ग के लोग त्यौहार के अवसर पर अपने गृह स्थानों पर आते हैं, ऐसे अवसरों पर उन तक पहँुचकर मतदान में सहभागिता बढ़ाने हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कई मतदान केन्द्रों पर महिलाओं एवं पुरूषों के बीच मतदान में एक बडा लैंगिक अन्तराल देखने को मिला है। लैगिंक अन्तराल को कम करने के लिये विशेष रूप से महिलाओं को लक्षित कर मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के प्रयास किये जाने चाहिये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की धौलपुर के प्रयासों की सराहना
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बताया कि धौलपुर में राजीविका स्वयं सहायता समूहों की 72 हजार से अधिक महिलाओं को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड़ करवाया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता हेतु धौलपुर के प्रयासों की सराहना की। इसके पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप गतिविधियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप्स को स्फूर्त एवं सक्रिय किया जाये। बूथ अवेयरनेस ग्रुप में सभी विभाग अपनी आवश्यक सहभागिता निभाऐं। लक्ष्य बनाकर परिणाम उन्मुखी तरीकों से स्वीप गतिविधियां कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु प्रयास करें। जिन मतदाताओं ने पिछले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है, उनके कारणों का पता लगाकर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जाये एवं उनसे मतदान हेतु संकल्प पत्र भरवाये जाये। उन्होंने सभी विभागों से स्वीप गतिविधियां निर्धारित समय के अनुरूप क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्रों से मतदान हेतु संकल्प पत्रा भरवाये। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों हेतु जिले में नवाचार किये जाये एवं उनका समुचित डॉक्यूमेन्टेशन किया जाये। निर्वाचन में उदासीनता बरतने वाले मतदाताओं को नोटा विकल्प के बारे में जानकारी दी जाये। जिले में नागरिकों से निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप्स यथा सक्षम एप, वोटर हेल्पलाइन एप, केवाईसी एप, सी-विजिल एप इत्यादि डाउनलोड कराये जायें। आम जन को स्थानीय भाषा में मतदान हेतु प्रेरित किया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है वे नव प्रकाशित निर्वाचन नामावली में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अपने नाम की जाँच करें। यदि किसी नागरिक को निर्वाचन नामावली में अपना नाम नहीं मिलता है तो वे 27 अक्टूबर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को नाम जुडवाने अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर आवेदन करेें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप पर कोई भी नागरिक ई-पिक नंबर, मोबाईल नंम्बर अथवा विवरण द्वारा निर्वाचन नामावली में अपना नाम खोज सकता है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply