एसडीएम ने किया अभिरुचि शिविर का आकस्मिक निरीक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का दिया संदेश
धौलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में चलाये जा रहे कौशल विकास अभिरुचि शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पहुंचकर बच्चों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया तथा वृक्षारोपण के संबंध में विस्तृत चर्चा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं बच्चों को प्रोत्साहित व जागरूक किया तथा अपने अपने माता पिता को भी वृक्ष लगाने के लिए जागरूक करने की बात कही। वृक्षारोपण की सपथ दिलाते हुए एसडीएम अनूप सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहे व अमीर हो या गरीब साईकिल का इस्तेमाल करते हुए पर्यावरण मित्र होना चाहिए। डीजल ,पेट्रोल से चलने वाले साधनों का इस्तेमाल कम करना चाहिए ताकि पर्यावरण को क्षति न पहुंचाई जा सके। उन्होंने बच्चों को पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में समझाकर अपने जीवनकाल में पेड़ों को कभी न काटने की और अन्य लोगों को भी पेड़ नहीं काटने के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में समझाया। इस अवसर पर एडीईओ एवं सतत शिक्षा अधिकारी वीरी सिंह ने नव भारत साक्षरता अभियान के माध्यम से 15 वर्ष से बड़े लोगों को पढ़ने के लिए जागरूक करने के विषय में बात करते हुए पर्यावरण संरक्षण के विषय में वार्ता दी। प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के विषय में बच्चों को समझाया।सीओ स्काउट गजेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से आयोजित शिविर में बच्चे अपने कौशल के माध्यम से नई नई बात सीख कर अपनी प्रतिभा को निखार ला सकते है। कौशल विकास शिविर में तकरीबन 75 बच्चे भाग लेकर कौशल विकास के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने आभार उद्बोधन दिया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के फूल सिंह,दुर्गावती राना, मनोज कुमार झा,प्रवीन फौजदार,सतीश कुमार, शालिनी श्रीवास्तव सहित शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन मनोज कुमार ने किया।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply