सरमथुरा के रक्तदाता कमल सिंह ने ग्वालियर में किया 17वा रक्तदान
धौलपुर। जिले के सरमथुरा उपखंड के छोटे से गांव शीतलपुरा के रहने वाले कमलसिंह को आज जैसे ही पता चला कि समस्तीपुर बिहार के रहने वाले राहुल झा ग्वालियर में रेलवे में कार्यरत है। जिनकी माताजी की तबियत सीरियस थी राहुल उनको लेकर कमलराजा चिकित्सालय गए वहां डॉक्टर ने बताया कि मरीज में हीमोग्लोबिन मात्र छः ग्राम रह गया है कम से कम दो यूनिट ब्लड उनको चढ़ाना पड़ेगा एक यूनिट तो खुद राहुल ने कर दिया लेकिन एक यूनिट और जरूरत थी मरीज का रक्त समूह अतिदुर्लभ A- था।बहुत प्रयास करने के बाद भी A- ब्लड नही मिल रहा था क्योंकि A नेगेटिव ब्लड बहुत ही कम सिर्फ 07% लोगों में पाया जाता है, परिजन बहुत परेशान थे कही भी A- नही मिल रहा था तो उन्होंने सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता कमलसिंह से संपर्क किया कमलसिंह उस समय ग्वालियर से 25 किलोमीटर दूर बानमोर अपनी ड्यूटी पर थे वह तुरंत अपने अधिकारी से स्वीकृति लेकर इमरजेंसी ब्लड बैंक गए और जाकर अपने जीवन का 17वा रक्तदान किया.
रक्त मिलने पर परिजन राहुल कुमार ने कहा कि मेरा ब्लड ग्रुप O+ है मैं प्रत्येक तीन माह बाद रक्तदान के लिए तैयार हूं आप मुझे अपनी टीम में जोड़े मैं आपके साथ रक्तदान किया करूंगा उन्होंने रक्तदाता कमलसिंह और समस्त सोच बदलो गांव बदलो टीम का आभार व्यक्त किया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply