सरमथुरा पुलिस ने ब्लाईण्ड मर्डर के सनसनीखेज मामले का महज 24 घण्टे में किया पर्दाफाश
धौलपुर।जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे व सुरेश कुमार डावरिया आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा, मनीष कुमार शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी के निकटतम सुपरबिजन मे पुलिस थाना सरमथुरा को बड़ी सफलता मिली है। महज 24 घण्टों में किया चिलोंदा पोखर बरौली इलाका थाना सरमथुरा में हुए युवक रामचंद्र के ब्लाईण्ड मर्डर का खुलासा । 5मई2023 को मुस्तगीस श्यामचन्द मीना निवासी भिण्डीपुरा की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के सामने ब्लाइंड मर्डर के खुलासा चुनौती बनी हुई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त ब्लाइंड मर्डर के खुलासे एवं आरोपी के चिन्हीकरण करने एवं गिरफ्तारी हेतु प्रथक प्रथक टीमों का गठन किया गया था । घटना के तुरंत बाद ही गठित टीमों द्वारा की गई थी संदिग्ध लोगों की धरपकड़ एवं लगभग 10 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। टीमों द्वारा सूचना संकलन कर उक्त ब्लाइंड मर्डर कग मात्र 24 घंटों में खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी बबलू को किया गिरफ्तार कर लिया।अवैध प्रेम प्रसंग के चलते अश्लील फोटोग्राफ्स के आदान-प्रदान की बात को लेकर हुए झगड़े में बबलू ने शराब के नशे में रामचंद्र की हत्या कर दी। मृतक रामचंद्र थाना हाजा के पूर्व के प्रकरण संख्या 290/20 अंतर्गत धारा 366,376 आईपीसी में जेल से जमानत पर रिहा चल रहा था। सूचना संकलन एवं मामले के खुलासे में प्रशिक्षु आरपीस अंगद शर्मा व बीट कांस्टेबल मनोज एवं कांस्टेबल विनोद 841 की रही महती भूमिका ।5 मई को थाना सरमथुरा पर सूचना प्राप्त हुई कि गाँव बरौली में अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी हुई है । उक्त सूचना पर देवेन्द्र कुमार शर्मा उनि0 थानाधिकारी थाना सरमथुरा व अंगद शर्मा प्रशिक्षु आरपीएस मय जाब्ता के रवाना होकर गॉव बरौली चिलौंदा पोखर के पास कच्ची सडक सुनकई बरौली पर पहुँचे, मौके पर एक व्यक्ति जिसने पीले रंग की टीशर्ट व काले रंग की जीस पहना हुआ था जिसका चेहरा व सिर कुचला हुआ मिला तथा आस पास बरौली गॉव के लोग एकत्रित हो गये थे, जिन्होने मृतक व्यक्ति की पहचान रामचन्द्र पुत्र भरतलाल मीना निवासी भिण्डीपुरा के रुप में की । पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया तथा घटना स्थल की शव की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई । मौके पर मिले मोटरसाईकिल के टायरो के की लीक के निशान की विडीयोग्राफी व फोंटोग्राफी कराई गई। इसी दौरान मोबाइल इन्वेस्टीगेशन यूनिट द्वारा मौके पर साक्ष्य संकलन किया गया। मृतक के भाई श्यामचन्द्र ने थाना पर इस आशय़ की मुकदमा दर्ज कराया कि मेरे जुडवा भाई रामचन्द्र उम्र 30 साल 4 मई को घर से जयपुर जाने की कहकर निकाला था जिसकी लाश चिरौदा पोकर के पास मिली है जिसका सिर कुचला हुआ है मेरे भाई रामचन्द्र की अज्ञात व्यक्तियों ने सिर कुचल कर हत्या कर दी है । जिस पर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए उक्त मर्डर के खुलासा, अपराधी के चिन्हीकरण एवं गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया, टीमों द्वारा सूचना संकलन, सीडीआर विश्लेशण तथा भिन्न भिन्न करीब 10 स्थानों पर दविश व धरपकड की जाकर संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ की गई इस प्रकार गठित टीमो के समेकित प्रयास से घटना के 24 घण्टों के अन्दर ही प्रकरण का खुलासा कर मुल्जिम बबलू उर्फ वीरु पुत्र श्री राधेश्याम जाति मीना निवासी सुनकई थाना सरमथुरा को दस्तयाब कर अनुसंधान कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । बाद अनुसंधान खुलासा हुआ है कि मृतक रामचंद्र के ही मित्र रहे बबलू उर्फ वीरु ने अवैध प्रेम प्रसंग के चलते अश्लील फोटोग्राफ्स के आदान-प्रदान की बात को लेकर हुए झगड़े में बबलू ने शराब के नशे में की रामचंद्र की हत्या की है।मुल्जिम से घटना के सम्बंध में गहन अनुसंधान जारी है l
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply