सरकारी चारागाह भूमि से 28 बीघा अतिक्रमण हटाया: अवैध सरसों की फसल नष्ट, पंचायत को सौंपा जिम्मा
धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड में प्रशासन ने भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए बरखंडी महादेव क्षेत्र की 28 बीघा सरकारी चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसडीएम अनिल कुमार मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
अवैध कब्जे पर सख्त कदम
एसडीएम अनिल कुमार मीणा ने बताया कि प्रशासन को शिकायत मिली थी कि भू-माफिया इस चारागाह भूमि पर लंबे समय से कब्जा कर सरसों की फसल उगा रहे थे। नायब तहसीलदार जितेंद्र अग्रवाल, हल्का पटवारी, और गिरदावर ने मिलकर सात हेक्टेयर चारागाह भूमि की पहचान की। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध फसल को मशीनों की मदद से नष्ट कर दिया गया।
पंचायत को सौंपा निगरानी का जिम्मा
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के बाद भूमि को अपने अधिकार में लेते हुए इसकी देखरेख और सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पंचायत, हल्का पटवारी, और गिरदावर को सौंपा है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भूमि पर फिर से अतिक्रमण न हो।
अधिकारियों की मौजूदगी
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार जितेंद्र अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी सलेमपुर राजकुमार शर्मा, पटवारी गजेंद्र कुमार और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जुड़ें हमारे साथ
धौलपुर और आसपास की ताजा खबरों के लिए DLP NewsTV के साथ जुड़े रहें।
- हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें: Instagram
- फेसबुक पर लाइक करें: Facebook
- ट्विटर (X) पर फॉलो करें: Twitter
- यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें: YouTube
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर हर ताजा खबर सीधे अपने मोबाइल पर पाएं। यहां क्लिक करें और जुड़े रहें।

- Future Champs Academy Dholpur: बच्चों के भविष्य को संवारने का विश्वसनीय साथी
- AD Flex & Printers Shikohabad – Best Printing Services in Shikohabad
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस















Leave a Reply