DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

धौलपुर। संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव ने धौलपुर प्रवास के दूसरे दिन स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों, शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्यस्थलों, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थाओं पर पाई गई अनियमितताओं को दूर करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने एवं नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नियमित निरीक्षण के जरिए ही सरकार की फ़्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग की जा सकती है। इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्यों का निरीक्षण, बाड़ी में नहीं पाया गया मौके पर कोई काम संभागीय आयुक्त ने वन मंडल धौलपुर में चल रहे इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थिति रजिस्टर का मुआयना कर श्रमिकों की गणना करवाई। मौके पर तय उपस्थिति समय 8 बजे के बजाय 9.15 पर भी श्रमिक अनुपस्थित मिले। उन्होंने पिछ्ले एक पखवाड़े में हुए कार्य की स्थिति जानी। उन्होंने स्वीकृत रोल के अनुसार ही कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वीकृत रोल के अनुसार कार्य न करवाने के कारण मैट को हटाने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने लौंगपुरा पहाड़ विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंनें मौके पर श्रमिकों की उपस्थित की गणना करवाकर जाँच की एवं मैट को कार्य का मूल्यांकन समय करने तथा कार्य का प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्य बनाकर लिखित रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिये। आगे चलकर उन्होंने डंपिंग यार्ड भूमि संतालीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण देने एवं मैट को कार्य की माप करवाकर लक्ष्य बनाकर काम देने के निर्देश दिये। उन्होंनें कहा कि इन्दिरा शहरी रोजगार योजना में श्रमिक बढ़ाने की खनापूर्ति न हो बल्कि धरातल पर आमजन के उपयोगी विकास कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय बाड़ी में शहरी रोजगार गारंटी योजना में कार्य का निरीक्षण किया जहाँ मौके पर कोई कार्य नहीं पाया गया। उन्होंने एलडीसी को नोटिस देकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।विद्यालयों का निरीक्षण, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छावनी में बच्चों को नहीं किया गया दूध का वितरण-प्रभारी सचिव ने महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय पुरानी छावनी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से बात करते हुए बाल गोपाल योजना के तहत हो रहे दुग्ध वितरण की वास्तविक स्थिति जानी। उन्होंने मिड डे मील प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा मिड डे मील प्रभारी को मीनू के अनुसार भोजन दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं कहा कि बच्चों को निर्धारित माप के अनुसार दूध का वितरण किया जाए।

आंगनबाड़ी केन्द्र पर नही पाये गये बच्चे- उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पुरानी छावनी का औचक निरीक्षण किया जहां कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। पोषाहार वितरण का भी नियमित इंद्राज नहीं पाया गया जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।इसके बाद आगे चलकर उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपुरा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाबरी का पुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर कक्षा 6 में पढ़ रहे छात्रों के कुल नामांकन एवं उपस्थिति पर जानकारी ली तथा विद्यालय के छात्रों से दूध वितरण एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत मिलने वाले यूनिफॉर्म के कपड़े के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मिड डे मील प्रभारी को दूध माप के अनुसार वितरित करने एवं रजिस्टर में नियमित एंट्री करने के निर्देश दिये।उन्होंने बसेड़ी पहुँचकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं छात्रों से दुग्ध वितरण एवं यूनिफॉर्म वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों को यूनिफॉर्म सिलवाने एवं यूनिफॉर्म पहनकर आने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि छात्रों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण, एनएचएम कार्मिक की सेवाएँ समाप्त करने के निर्देश-प्रभारी सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरानी खेड़ा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सक से स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही दवाईयों की जानकारी ली। उन्होंने वहां होने वाली जांचों के बारे में जानकारी लेकर चिकित्सा कर्मी को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। चिकित्सक को मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वहां पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये। ओपीडी एवं जांचों की पोर्टल पर नियमित एंट्री दर्ज करना नहीं पाया गया जिस पर उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारी को ऑनलाइन एंट्रीकी प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिये। आगे चलकर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर कर्मचारी रजिस्टर का मुआयना किया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 17 सी सी ए के तहत नोटिस देने एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र पर मेल नर्स की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने ओपीडी रजिस्टर का मुआयना किया एवं पोर्टल पर दर्ज ऑनलाइन एंट्री से मिलान कराया जिसमें अंतर पाये जाने पर उन्होंने चिकित्सा कर्मी को फटकार लगाते हुए सही एवं नियमित एंट्री दर्ज करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये एवं मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिये।उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। ओपीडी में पूर्व नियमानुसार 5 रूपये प्रति पर्चा शुल्क देना लिखा पाया गया जिस पर उन्होंने उसे ठीक करवा कर निःशुल्क लिखने के निर्देश दिये तथा ओपीडी एवं जांचों की संख्या को नियमित रूप से ऑनलाइन एंट्री दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये एवं स्वास्थ्य केंद्र पर शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये। संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी बाड़ी, उपखंड अधिकारी बसेड़ी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार धौलपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *