उप विजेता बिष्णु शर्मा ट्रोफी लेते हुए
बसेड़ी/धौलपुर l पूर्व प्रधान स्वं श्री बनवारी सिंह परमार की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का यज्ञशाला क्रिकेट मैदान रैवियापुरा में बुधवार दिनांक 31-06-2023 को फाइनल मैच के साथ जारी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मैच में अतिथियों एवं आयोजको ने सबसे पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलने की बात कहीं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच रैवियापुरा vs केहरी का नगला के बीच खेला गया। जिसमें केहरी का नगला की टीम विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए केहरी का नगला ने 14 ओवर में 150 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रैवियापुरा की टीम ने 11.2 ओवर में 10 विकेट पर 106 रन बनाए इस मेंच को केहरी के नगला ने 44 रन जीता । आयोजको एवं ग्राम वासीयों ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार और ट्रोफी देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच में केहरी के नगला के खिलाड़ी बेदरीया 5 विकेट लिए उन्हें मेन ओफ द मेंच का पुरस्कार दिया । आयोजक श्री जितेन्द्र सिंह परमार (सोनू) ने कहा कि क्रिकेट विश्व भर मे एक प्रसिद्ध खेल है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। टूर्नामेंट का आयोजन जितेन्द्र सिंह परमार(सोनू) ने किया था। इसमें 16 टीमों ने भाग लिया था। इसे सफल बनाने में गुडडा सिंह परमार,राज परमार(मोनू) उदयवीर सिंह परमार,रामपाल परमार,जितेन्द्र परमार,रामू परमार,बिस्नू शर्मा,विजय परमार,देव परमार,प्रदीप शर्मा,बिष्णु परमार, लक्ष्मी नारायण ,जीतू परमार,आकाश परमार,धर्मबीर शर्मा, आदि का योगदान रहा ।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply